“युवा स्वास्थ्य सकारात्मक जीवन शैली और फिट इंडिया के अन्तर्गत “
शुभम जैन (जिला युवा अधिकारी ) के निर्देशानुसार देवबंद ब्लॉक की और से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक – निखिल पुंडीर ,नवीन कुमार ,
विशाल पुंडीर ( जीवन योग स्टुडियो ) के सहयोग से जहान गार्डन में ब्लॉक स्तरीय योग कॉम्पिटिशन का आयोजन 10 बजे डॉ सुखपाल सिंह ( जिला संयोजक चिकत्सा प्रकोष्ठ, स० पु ) ने फिता काटकर शुभारंभ किया ।
मुख्य अथिति डॉ सुखपाल सिंह , अनूप सिंह ( भारत चेरिटेबल हॉस्पिटल ) , विरेन्द्र सिंह ( जिला कार्वाह ), देवेन्द्र प्रजापति , नीरज चौहान, रविन सिंह (जिला प्रचारक),विकास पुंडीर( जिला महामंत्री राजपूत चेतना मंच ), बिजेंद्र गुप्ता रहे ।
प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम -अनुराग वर्मा
द्वितीय- दिव्या बालियान और
तृतीय – वंदना पुंडीर (जीवन योग स्टुडियो से)प्राप्त किया ।
विजेताओं को प्रथम स्थान को 2100 ₹ , द्वितीय स्थान 1100, तृतीय स्थान 500₹ और मेडल ,सर्टिफिकेट से सम्मानित किया ।
दुष्यंत राणा , शंकर राणा , जसवंत राणा , सददाम राजपूत आदि मौजूद रहे । सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद और उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना करते है ।
सभी का धन्यवाद ।